विधायक जुनेजा ने काशीराम नगर को दी विकास कार्यों की सौगात

रायपुर
रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने आज काशीराम नगर में निवासरत लोगों को विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भवन एवं 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मुस्लिम सामुदायिक भवन का क्षेत्रवासियों के साथ भूमिपूजन किया। इसके साथ ही काशीराम नगर में उत्कल समाज भवन एवं परिसर का निरीक्षण करते हुए बाउंड्रीवाल की ऊंचाई को बढ़ाने का आश्वासन उन्होंने क्षेत्रवासियों को दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमेन सुनील छतवानी, कुमार यादव, अनिल वाधवानी, अनिल बंजारा, कुंदन कानोजे, रानू कुर्रे, जाकिर, गफफर, अकबर, सज्जू, इकबाल, कादर, शाकिल नजमा, फरीदा सहित क्षेत्र अनेक नागरिक उपस्थित थे।