मोदकपाल नाला उफान पर भोपालपटनम से टूटा संपर्क

बीजापुर
भोपालपटनम में मौसम विभाग के भारी बारिश की चेतावनी के बाद यहां हो रही बारिश ने जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई नाले उफान पर हैं। नेशनल हाइवे बीजापुर, भोपालपटनम को जोड?े वाली सड़क मोदकपाल नाला उफान पर होने से भोपालपटनम से संपर्क टूट गया है। नाले के दोनों ओर कई राहगीर फसे हुए हैं। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बस्तर संभाग के सातों जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर शामिल हैं। जहां शनिवार से अनवरत भारी बारिश जारी है।