पर्वतारोही चित्रसेन दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर फिर लहराएंगे तिरंगा

रायपुर
पर्वतारोही चित्रसेन साहू का एक और रिकार्ड जल्द ही कायम होने वाला है क्योंकि वे दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह करने वाले हैं जिसकी शुरूआत 1 जनवरी से करेंगे। उल्लेखनीय है कि चित्रसेन के दोनों पैर कृत्रिम है।

चित्रसेन ने अभियान शुरू करने से पहले बताया कि पर्वत एंडीज जो अर्जेंटीना देश में है, जहां चढ़ाई करने के लिए अपना अभियान एक जनवरी से शुरू करने वाले है। एंडीज पर्वत श्रृंखला की ऊंचाई 6,962 मीटर (22,841 फीट) है जहां 20 जनवरी को एंडीज पर्वत में भारत का तिरंगा लहराएंगे और मुफ्त पालीथिन का संदेश देंगे। बता दें कि इससे पहले चित्रसेन यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस, माउंट किलिमंजारो अफ्रीका महाद्वीप और माउंट कोजिअसको आस्ट्रेलिया महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत को फतह कर चुके है। छत्तीसगढ़ शासन और मोर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है।