सांसद ने स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की तीन लाख 75 हजार की आर्थिक सहायता

जगदलपुर
बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा स्वेच्छानुदान मद से बस्तर जिले के विकासखंड लोहण्डीगुडा, जगदलपुर, बस्तर, दरभा और तोकापाल के 32 हितग्राहियों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता, खेल सामग्री एवं जरूरतमंद सामग्री क्रय के लिए 03 लाख 75 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।
     
विकासखंड लोहण्डीगुडा हेतु 14 हितग्राहियों को 02 लाख रूपए, विकासखंड जगदलपुर में 04 हितग्राहियों को 40 हजार रूपए, बस्तर में 07 हितग्राहियों को 65 हजार रूपए, विकासखंड दरभा में एक हितग्राही को 10 हजार रूपए एवं विकासखंड तोकापाल में 06 हितग्राहियों को 60 हजार रूपए की सहायता राशि की स्वीकृती दी गई है।