ग्राम बघमरा से जगन्नाथपुर तक निमार्णाधीन मार्ग में मिट्टी युक्त मुरूम का नहीं हो रहा उपयोग

बालोद
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने ग्राम बघमरा से ग्राम जगन्नाथपुर तक सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी युक्त मुरूम का उपयोग किए जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल संझान में लिया और छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वयन इकाई-01 को मामले की जांच के निर्देश दिए। छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वयन इकाई-01 ने बताया कि ग्राम बघमरा से ग्राम जगन्नाथपुर तक सड़क निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्य में मिट्टी युक्त मुरूम का उपयोग नहीं किया जा रहा है। सड़क में रायजिंग कार्य के लिए अर्थवर्क किया जा रहा है, जिसमें 07 सीबीआर के सब ग्रेड मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। जिसके बाद ही मुरूम (जीएसबी 20 सीबीआर) का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत दिनों असमय बारिश होने के कारण सड़क में मुरूम फैलाने का कार्य प्रभावित हुआ। जिसके कारण कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। जिसे ठेकेदार के माध्यम से पानी के निकासी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिया निर्माण के लिए कोई भी गढ्ढा नहीं खोदा गया है। बारिश नही होने एवं सतह सूखने के पश्चात् आगे कार्य तीव्र गति से किया जाएगा।