रायपुर
बीरगांव नगर निगम पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है और कांग्रेस के नंदलाल देवांगन ने भाजपा पार्षद पतिराम साहू को हरा दिया। कांगेस को 25 को भाजपा को 15 वोट मिले। नंदलाल देवांगन ने भाजपा के पतिराम को 10 वोट से हराया। निर्वाचित पदाधिकारी कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के करीबी माने जाते हैं।
इससे पूर्व नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत रायपुर के नगर पालिक निगम बीरगांव के सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू एस अग्रवाल तथा नगर निगम आयुक्त श्रीकांत वर्मा भी उपस्थित थे।
बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस ने सभापति के लिए पूर्व घोषित प्रत्याशी को बदला और कृपाराम निषाद को मैदान में उतारा,उन्हे 26 वोट मिले और विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी एवज देवांगन को 14 वोट मिले मतलब एक वोट उनका और कम हो गया। बीरगांव में अब कांग्रेस के महापौर व सभापति होंगे।