लखनऊ
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, अब मान्यता प्राप्त, अनुदानित व गैर अनुदानित मदरसों में नए सत्र से क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया जाएगा। छात्र और शिक्षक एक-साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे। इसके अलावा अब हर मदरसा में शिक्षक की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा।
दरअसल, मदरसा शिक्षा परिषद की गुरुवार (24 मार्च) को एक बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे। इस बैठक में एक अहम फैसला यह लिया गया कि नए शिक्षण सत्र से प्रदेश के सभी मदरसों में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसे अन्य दुआओं के साथ अनिवार्य कर दिया गया है। इतना ही नहीं, मदरसों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए टीईटी की तर्ज पर शिक्षकों की भर्ती के लिए मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमटीईटी) भी शुरू किया जाएगा।