मुंगेली
कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय टॉस्ट फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 05 मई से 10 मई तक आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को दवाईयों का वितरण हेतु गठित दल, दवाईयों के रखरखाव, बच्चों और किशोरों को दी जाने वाली दवाईयों की मात्रा आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश्वर खैरवार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 05 मई से 10 मई तक आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत कृमि संक्रमण से बचाव के लिए जिले के 01 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 03 लाख 11 हजार 89 बच्चों एवं किशोरों को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजॉल की गोली दी जाएगी। इनमें विकासखण्ड मुंगेली के 01 लाख 10 हजार 491, विकासखण्ड लोरमी के 01 लाख 21 हजार 854 और विकासखण्ड पथरिया के 78 हजार 744 बच्चे शामिल है। एल्बेंडाजॉल की गोली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) द्वारा निर्धारित खुराक के अनुसार दी जाएगी।
यह दवा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में तथा स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण के दौरान दी जाएगी। बैठक में इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. आंचला, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती मधुलिका सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आनंद मांझी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।