जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 को

जगदलपुर
जिला न्यायालय परिसर में 13 अगस्त को नेशनल लोक अदालत का आयेजन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस लोक अदालत में 600 के आस-पास लंबित मामले और प्रिलिटिगेशन के 04 हजार से अधिक मामले निपटने की उम्मीद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को है। लंबित मामलों में क्रिमिनल, दावा, दीवानी, चेक बाउंस जनोपयोगी लोकअदालत, पारिवारिक विवाद शामिल हैं। प्रिलिटिगेशन मामलों की सूची में बैंक, बीमा, बिजली, टेलीफोन, नगरनिगम आदि के मामले शामिल हैं। मालूम हो इससे पहले इसी मई 2022 में लगी लोक अदालत में कुल 957 मामलों का निराकरण हुआ।

Exit mobile version