राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – अन्वेषा 2022 का आयोजन

रायपुर
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 27 जून से 3 जुलाई 2022 के दौरान मनाए जाने वाले साप्ताहिक समारोह के पहले दिन न्यू सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेन्स हॉल में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न कॉलेज / विश्वविद्यालय के छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए शासकीय सांख्यिकी पर राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – अन्वेषा 2022 का आयोजन किया गया।

अन्वेषा 2022 में श्रीनितेश श्रीवास्तव एवं सुश्री कोमल कारिया, सैंट थॉमस कॉलेज, भिलाई ने प्रथम स्थान, सुश्री सौम्या चौबे एवं मुख्तार जमन, शासकीय शिक्षक शिक्षा कॉलेज रायपुर ने द्वितीय स्थान एवं सुश्री रुचिका साहू एवं ओमेश कुमार साहू, महंत लक्ष्मीनारायण दास कॉलेज रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को 500 नगद, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र, द्वितीय विजेता को रु. 3000 नगद एवं प्रमाणपत्र एवं तृतीय विजेता को रु. 2000 नगद एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया । इस प्रतियोगिता में 20 महाविद्यालयों के 40 छात्रों ने भाग लिया । सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय व अन्य विभागों के अधिकारियों एवं रायपुर/दुर्ग/अंबिकापुर/बिलासपुर स्थित राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी भाग लिया।

Exit mobile version