सुकमा
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिन्दुरगुड़ा निवासी मिडि?म कामाराजू उर्फ कामा जो गोलापल्ली एलओएस कमांडर डीव्हीसी मड़कम एर्रा •े कोरियर का काम करता है। अपने घर के सामने पैराबाड़ी में टिफिन आईईडी छुपाकर रखा है जो एर्रा व उसके अन्य साथियों के साथ पुलिस गस्त पार्टी/वाहन को उक्त आईईडी को लगाकर ब्लास्ट करने वाले है। उक्त सूचना पर थाना किस्टाराम व डीआरजी, 208 वाहिनी कोबरा एवं 217 वाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त बल ने नक्सली कोरियर मिडि?म कामाराजू उर्फ कामा पिता रामुलू के घर को घेराबंदी कर तलाशी लेने पर मिडि?म कामाराजू के घर पैराबाड़ी से 1 नग स्टील टिफिन आईईडी हरा पीला रंग का वायर बरामद का गिरफ्तार किया गया।
बरामद विस्फोटक सामग्री रखने के संबंध में नक्सली मिडि?म कामराजू ने बताया कि एलओएस कमांडर एर्रा द्वारा उक्त आईईडी को देकर पुलिस फोर्स गस्त पार्टी/वाहन को आईईडी लगाकर ब्लास्ट करना बताये जाने पर आरोपी मिडियम कामाराजू उर्फ कामा •े विरूद्ध थाना किस्टाराम में अपराध क्रमांक 05 / 2022 धारा 04 (ख) 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही •े उपरांत न्यायालय सुकमा •े समक्ष पेश कर आज जेल दाखिला किया गया।