बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने क्रूरता की हदें पार कर दी. दरअसल यहां नक्सलियों ने पहले जन अदालत लगाई, उसके बाद इसमें शामिल हुए 3 आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी. इसमें 2 युवक और 1 युवती की हत्या की गई है. नक्सलियों ने मृतकों पर पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगाया है.
घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में हुई. जहां नक्सलियों ने महिला मांगी और कमलू पूनम और सहित एक पुरुष पर पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगाया. साथ ही मौत की सजा सुनाते हुए ग्रामीणों की मौजूदगी में उनकी निर्मम हत्या कर दी.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गंगालूर के लोगों को दी. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि घटना के संबंध में सारी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में दहशत का माहौल है.