प्रखर महाराज पर रेप के आरोप मामले में नया मोड़, शिष्‍या ने अपनी मां से की बगावत, बोली-मुझे बेटी न कहें वो

 कानपुर
प्रखर महाराज के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने वाली उन्हीं की शिष्या की मां को शिष्या बेटी ने ही कठघरे में खड़ा कर दिया। गुरुवार को शिष्या कानपुर में थी। इस दौरान उन्होंने सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट में बयान दर्ज कराए। इस दौरान एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह उर्फ धर्मू उनके साथ मौजूद थे। शिष्या ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने माता पिता से संबंध विच्छेद करने के लिए हरिद्वार की कोर्ट में एक मुकदमा दाखिल कर दिया है।

प्रखर महाराज की शिष्या की मां ने किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उनका आरोप था कि प्रखर महाराज ने बेटी का यौन शोषण करने के साथ ही उसे जबरदस्ती आश्रम में बंधक बनाकर रखा है। एफआईआर महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की पैरवी पर दर्ज की गई थी। इसी मामले में पुलिस की एक टीम ने हरिद्वार जाकर साध्वी के वहां पर बयान दर्ज किए थे। जिसमें उन्होंने माता पिता को दोषी ठहराया था। तब पुलिस ने उनसे कोर्ट में बयान देने के लिए कहा था। जिसके लिए गुरुवार को वह शहर आई।

वो मुझे दोबारा बेटी न कहें
साध्वी ने कहा कि उनके माता पिता ने महाराज के खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज कराई है वह झूठी है। उन्होंने साधु संन्यासियों को बदनाम करने की चेष्ठा से रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके लिए उन्हें कभी क्षमा नहीं किया जा सकता। वो मुझे दोबारा बेटी न बोल सकें इसके लिए मैने कोर्ट का सहारा लिया है। वहां मुकदमा दाखिल कर दिया है।