नव पदस्थ पुलिस कप्तान बलरामपुर पहुंचे घूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र

बलरामपुर-रामानुजगंज
नव पदस्थ पुलिस कप्तान बलरामपुर रामानुजगंज  मोहित गर्ग ने  रविवार को थाना सामरी पाठ अंतर्गत घूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग, बन्दरचुआ, एवम भुताही मोड़ पहुंच कर भुताही मोड़ में बन रहे पुलिस व सीआरपीएफ ज्वाइंट टास्क फोर्स कैंप का निरीक्षण किया । निरीक्षण उपरांत पुलिस कप्तान ने कहा  कि भुताही मोड़ में पुलिस सीआरपीएफ का जॉइंट टास्क फोर्स कैंप खुलने से नक्सलियों के विरुद्ध चलाये अभियान को और गति मिलेगी।

कैंप का निर्माण होने से इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन होता रहेगा। जिससे निश्चित ही प्रतिहिंसा से ग्रसित क्षेत्रों में पुलिस गतिविधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा सही दिशा में कार्य करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों से कहा गया कि आपकी लगन मेहनत सेवा भावना बहुत ही प्रेरणादायक है, हमपर आमजन का विश्वास कम नहीं होना चाहिए इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है, निश्चित ही इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां सहित अन्य कारकों से आप सभी परिचित हैं, भुताही सीआरपीएफ कैंप का निर्माण होने से हम निश्चित ही नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। पिछले कुछ वर्षों में प्रतिहिंसा की गतिविधियां कम हुई है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन, सामरी डी. के. सिंह एवं सीआरपीएफ तथा पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

Exit mobile version