दुर्ग के ग्रामीण इलाकों में नाइट कर्फ्यू खत्म, शहर में रहेगा जारी

दुर्ग
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए ग्रामीण इलाकों के लिए लागू नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया हैं, लेकिन शहरी इलाकों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू यह यथावत लागू रहेगा।

जारी आदेश के मुताबिक अब रात्रि कालीन कर्फ्यू दुर्ग जिले के नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में ही लागू रहेगा वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत देते हुए वहां लागू नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया हैं। दुर्ग नगर निगम सहित भिलाई निगम, रिसाली निगम, भिलाई तीन चरोदा निगम और कुम्हारी व जामुल नगर पालिका में नाइट कर्फ्यू पहले की ही तरह लागू होगा। इस दौरान ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई पहले की तरह की यथावत जारी रहेगी।

Exit mobile version