नीतीश सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विश्‍वास मत, बीजेपी का वाक-आउट

पटना
बिहार में महागठबंधन की नई सरकार (Mahagathbandhan Government of Bihar) ने विधानमंडल के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा (Bihar Assembly) में विश्‍वास मत हासिल कर लिया। विश्‍वास मत के दौरान विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सदन से वाक-आउट किया। इसके पहले विधानसभा के सत्र के दौरान स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने पद से इस्‍तीफा दे दिया। विश्‍वास मत के दौरान डिप्‍टी स्‍पीकर महेश्‍वर हजारी सदन की अध्‍यक्षता कर रहे थे। आगे महागठबंधन की सरकार में अवध बिहारी चौधरी नए स्‍पीकर होंगे।