हज कमेटी में छह सदस्यों का मनोनयन

रायपुर
राज्य शासन द्वारा हज कमेटी अधिनियम 2002 की धारा 17 सहपठित धारा 18 एवं छत्तीसगढ़ राज्य हज समिति नियम 2002 के नियम 4 सहपठित नियम 5 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का अध्याधीन छग राज्य हज कमेटी में सदस्यों का मनोनयन किया गया है।

नामित सदस्य हैं – मौलाना कारी, सैय्यद अश्फाक अहमद अंजुम – पेश ईमामजामा मजिस्द हलवाई लाइन रायपुर, मौलाना डा. कारी ईमरान अशरफी – पेश ईमाम मस्जिद बैरनाबाजार रायपुर, मौलाना असगर मेहन्दी, हैदरी मस्जिद मोमिनपारा रायपुर, इम्तियाज अहमद पिता सैदुरजफर मु.पो. आमनदोन, नगर पंचायत प्रतापपुर, ईदगाह वार्ड नंबर 6 सूरजपुर, श्रीमती डा. रुबिना अल्वी, आरके नगर दिपीका स्कूल के पीछे राजनांदगांव, शमीम अख्तर संजय नगर रायपुर।