पीएम की रैली में माहौल बिगाड़ने के आरोपियों पर लग सकता है NSA, 7 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में खलल डालने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  कानपुर पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण ने बताया हमने 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के दौरान हंगामा करने की साजिश रचने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।  उन्होंने कहा, 'हम इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो एनएसए एक्ट भी लगाया जाएगा। '

बता दें कि कानपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले पुतला जलाने और बीजेपी का बैनकर लगाकर अपनी ही कार में तोड़फोड़ किया गया था।  पुलिस का कहना है कि इन्होंने पीएम मोदी के कानपुर में हुए कार्यक्रम में खलल डाने और माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा किया। पुलिस ने इन्हें सपा से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि आरोपियों ने पुतला दहन करके और कार में तोड़फोड़ करके भावनाएं भड़काने की कोशिश की।

Exit mobile version