राजनांदगांव
जिले में निरंतर बढ़ रहे कोविड 19 के तीसरे चरण में छात्रों को हो रही परेशानी को लेकर विद्यालय एवं महाविद्यालय को बंद करने की मांग को लेकर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई विधानसभा महासचिव साहिल वर्मा एवं साहिल सागर ने कहा कि कोविड 19 का तीसरा चरण पूरा देश में व्यापक रूप ले रहा है एवं जिले राजनांदगांव में भी कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धारा 144 लगाई जा चुकी है, ऐसे में विद्यालय एवं महाविद्यालय के संचालित होने से छात्रों का जीवन जोखिम है। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से जिले के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय को बंद किया जाना चाहिये तथा छात्रों के लिए आॅनलाइन पढ़ाई की उचित व्यवस्था की जानी चाहियें।
ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा, उत्तर ब्लाक उपाध्यक्ष हर्ष साहू, विधानसभा महासचिव साहिल वर्मा, विधानसभा महासचिव साहिल सागर, मोहित कोचरे, हिमांशु सागर, मोन्टी साहू, दीपक सोनकर, अमन साहू, कृष्णकांत, राहुल साहू, लोकेश्वर वर्मा, डेविड, चिराग यदु, कुणाल साहू, तुषार मंडावी एवं एनएसयूआई के अन्य साथी शामिल थे।