एनएसयूआई ने की टीवी पत्रकार पर एफआईआर की मांग

जगदलपुर
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के अनुसार टीवी पत्रकार रोहित रंजन ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी के खिलाफ गलत खबर पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन के नेतृत्व में आवेदन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

थाना कोतवाली में एनएसयूआई द्वारा सौंपे आवेदन में बताया गया है कि जी न्यूज के पत्रकार द्वारा काग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मीडिया में गलत खबर चलाई गई, जिससे दर्शकों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। राहुल गांधी के केरल में उनके कार्यालय पर एसएफआई कार्यकतार्ओं द्वारा हमला करने वालों को माफ करने की बात कहते हैं, लेकिन जी न्यूज के पत्रकार रोहित रंजन द्वारा उसे उदयपुर हत्याकांड के दोषियों को माफी के रुप में दिखाया जाता है, जिससे कांग्रेस और राहुल गांधी की छवि जनता के बीच हिंदू विरोधी बताने की कोशिश की गई। जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन के नेतृत्व में बस्तर जिला एनएसयूआई  जगदलपुर ने थाना कोतवाली में पत्रकार रोहित रंजन के विरूद्ध आईपीसी की धारा 153 ए (सामाजिक सौहार्द बिगाड?े अफवाह फैलाना), 469 (सम्मान को ठेस पहुंचाने हेतु गलत वीडियो प्रस्तुत करना), 499, 500, 501 (झूठी टिप्पणी एवं जानबूझकर छवि धूमिल करने) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग किया गया है।

इस दौरान ज्योति राव, मनोहर सेठिया, आसिफ अली, अरुण, लीला, विशाल खंबारी, जशकेतन जोशी, पंकज केवट, नीलम कश्यप, मुकेश कुमार, चितरंजन साहू, दीपक, आदर्श, धर्मेंद्र, हिमांशु, प्रकाश, निलेश, लोकेश, दीपक, युधिष्ठिर, चंदन, प्रदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।