सुंदरकांड की 12 वीं माला की पूणार्हुति पर 13 दिवसीय संत समागम 1 जनवरी से

राजनांदगांव
श्याम के दीवानों एवं हनुमान भक्तों के द्वारा सुप्रसिद्ध श्याम – हनुमान भक्त गणेश मिश्रा के नेतृत्व में वर्ष 2015 से घर – घर में सुंदरकांड को पहुंचाने के संकल्प के साथ सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया गया। इनके द्वारा नगर , जिले , प्रदेश एवं देशभर के लगभग 75 प्रतिशत प्रदेशों में सुंदरकांड के पाठ संपन्न हो चुका हैं। 6 वर्षों में 1296 सुंदरकांड के पाठ पूर्ण होने जा रहे हैं।

12वीं माला की पूणार्हुति 9 जनवरी को होगी , इस अवसर को भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु 1 जनवरी से 13 दिवसीय संत समागम एवं सुंदरकांड महोत्सव का आयोजन जलाराम राम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 05:31 बजे से प्रारंभ होगा तथा सम्पूर्ण आयोजन का प्रसारण यू ट्यूब के 360 इंडिया में किया जायेगा। तेरह दिवसीय संत समागम एवं सुंदरकांड पाठ महोत्सव के प्रेरणास्रोत एवम आशिर्वादक श्रद्धेय नंदू जी शर्मा, अहमदाबाद है। देश के विख्यात हनुमंत एवम खाटू वाले श्याम प्रभु के अनन्य भक्त इस संत समागम में शामिल होंगे।

इस संत समागम का शुभारंभ 1 जनवरी को देश-विदेश में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड के विशिष्ट महत्व को जन जन तक पहुंचाने वाले हनुमंत भक्त पंडित विजय शंकर जी मेहता के द्वारा किया जायेगा। 2 जनवरी को सुप्रसिद्ध भगवताचार्य भिलाई निवासी नारायण महाराज जी का सत्संग एवम भजन संकीर्तन ,3 जनवरी को जयपुर निवासी श्याम भक्त निशा – गोविंद शर्मा द्वारा श्याम भजन ,4 जनवरी को भोपाल निवासी उमेश प्रजापति एवम संस्कारधानी के प्रसिद्ध भजन गायक भावेश बैंद द्वारा भजन संध्या , 5 जनवरी को ग्वालियर निवासी श्याम दीवानी सुश्री वैष्णवी शर्मा द्वारा श्याम भजन ,6 जनवरी को अहमदाबाद के धवल कुमार द्वारा सुंदरकांड पाठ के साथ उसकी व्याख्या की जाएगी।

7 एवम 8 जनवरी को लगातार दो दिवस दिल्ली निवासी जय जय सुंदरकांड को नए स्वरूप में प्रस्तुत करने वाले रसराज जी महाराज द्वारा सुंदरकांड की व्यापक मीमांसा की जाएगी। 9 जनवरी को श्याम के दीवानों एवम हनुमान भक्तों की बारहवी माला का 108 वा सुंदरकांड पाठ , 108 जोड़ो द्वारा सामूहिक रूप से किया जायेगा। 10 जनवरी को अहमदाबाद के भरत भाई साधु द्वारा विशिष्ट शैली में सुंदरकांड पाठ एवम रास गरबा का गायन किया जायेगा। 11 जनवरी वृंदावन के बृज रसिक पारस लाडला की भजन संध्या , 12 जनवरी को चुरू राजस्थान के श्री 108 नवरतन गिरी जी महाराज के मुखारबिंद से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 13 जनवरी को नई दिल्ली निवासी अजय याग्निक जी द्वारा जीवन प्रबंधन में हनुमान जी भूमिका की विवेचना करते हुए संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा के साथ तेरह दिवसीय महोत्सव की पूणार्हुति होगी।

इस तेरह दिवसीय संत समागम एवं सुंदरकांड महोत्सव के मुख्य यजमान मति सावित्री देवी दामोदर दास मुंदड़ा परिवार है एवम विशेष सहयोगी श्याम सेवा महिला मंडल, राजनांदगांव, जैन परिवार (बलंगीर उड़ीसा), बोहरा परिवार (हैदराबाद), गुप्ता परिवार (राउरकेला), अग्रवाल परिवार (गांधीधाम, गुजरात), जितेंद्र मुदलियार परिवार, मधुसूदन ओमप्रकाश अग्रवाल परिवार, भगवती मेडिकल परिवार ( राजनांदगांव ) है। आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने अनेक भक्त जुटे हुए है। आयोजन समिति ने अंचल के भक्त माता – बहनों एवम बंधुओं से तन – मन – धन से सहयोग कर महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।