छूट का लालच देकर ऑनलाइन ठगी

रायपुर
बी/21 वालफोड सिटी भाठागांव के रहने वाले मनीष श्रीवास्तव से एसबीआई क्रेडिट कार्ड में खरीदी पर 10 प्रतिशत का छूट होने का लालच देकर 24745 रुपये आॅनलाइन के माध्यम से ठगी कर लिया। मनीष की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती पुलिस ने  9871686101 के मोबाइल धारक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुरानी बस्ती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को मनीष श्रीवास्तव के मोबाइल पर  9871686101 के मोबाइल धारक का फोन आया और उसने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदी करने पर 10 प्रतिशत छूट का लालच दिया। मनीष उसके लालच में आ गया और  9871686101 के धार द्वारा बताए गए नो ब्रोकर रेंट पी-ए एप डॉउनलोड कर लिया और जैसे ही उसने इसमें कुछ खरीदी करने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड नंबर डाला वैसे ही उसके बैंक खाते से 24745 रुपये गायब हो गए। पैसे गायब होने का सूचना उसके मोबाइल फोन पर आया तब उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत पुरानी बस्ती थाने से की। पुरानी बस्ती पुलिस 9871686101 के मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।