फिर शुरू हुई शराब की आनलाइन बिक्री, ऐप और वेबसाइट से लिए जा रहे आर्डर

रायपुर
कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच अब शराब एक बार फिर से आॅनलाइन बेची जायेगी।आबकारी विभाग के मंत्री कवासी लखमा के निर्देश के बाद अब सभी जिला स्तर के अफसरों को अपने-अपने शहरों में आॅनलाइन शराब की बिक्री करने को कहा गया है। हालांकि आॅफलाइन यानी की शराब दुकान के काउंटर से भी शराब बेचना जारी रहेगा। शराब की दुकानों में भीड़ को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि सीएसएमसीएल आनलाइन नाम के ऐप या में एचटीटीपीएस://सीएसएमसीएल.इन की वेबसाइट पर जाकर शराब आॅर्डर की जा सकती है। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। आॅनलाइन आॅर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर या साइट पर दिखेगा। इसके बाद ग्राहक के बताए पते पर डिलीवरी बॉय शराब पहुंचा देगा, इसके लिए 100 रुपए के आस-पास डिलीवरी शुल्क भी देना पड़ सकता है।

मंत्री कवासी लखमा ने आबकारी विभाग के अफसरों से कहा कि सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में सैनिटाइजेशन, बैरिकेडिंग की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो ये जिला प्रबंधकों को देखना होगा। अब छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉपोर्रेशन लिमिटेड ने भी सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version