बिलासपुर और जगदलपुर सुपरस्पेशलिटी चिकित्सालय में भर्ती के लिए जारी हुआ आदेश

रायपुर
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सुपरस्पेशिलिटी चिकित्सालय बिलासपुर/जगदलपुर हेतु प्रत्येक चिकित्सालय के लिए 277 पदों के सृजन का आदेश गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के आदेश से जारी किया गया है। इस आदेश में 113 शैक्षणिक व चिकित्सकीय पद, 134 प्रशासनिक एवं कार्यालयीन पद एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 30 पद निर्धारित किये गए हैं। इस भर्ती से एक ओर जहाँ युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित होगा वहीं दूसरी ओर बिलासपुर और जगदलपुर में आमजनों के लिए उचित स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।

Exit mobile version