कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कहर बरपाती गर्मी ने आफत खड़ी कर दी गई। इसके चलते अस्पतालों में हालात बिगड़ गए हैं। मंगलवार को हैलट की ओपीडी में इस कदर मरीजों की भीड़ उमड़ी कि संख्या तीन हजार पार कर गई। डायरिया और गैस्ट्रो की तकलीफों के चलते हैलट इमरजेंसी में छह घंटे में 22 मरीजों को भर्ती किया गया।
इस दौरान डायरिया से ग्रसित मरीज की किडनी फेल हो गई है। उसे आईसीयू में शिफ्ट कर गहन परीक्षण में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक हैलट इमरजेंसी फुल हो चुकी है। रोगियों की भारी भीड़ होने पर वार्ड-एक के वार्ड में भी इमरजेंसी मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। ओपीडी में मरीजों के आने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोपहर तीन बजे तक 3089 रोगी रिपोर्ट हो चुके थे। प्रो.रिचा गिरि ने बताया कि उनकी ओपीडी में रिकॉर्ड 370 मरीज को देखा गया। 22 को भर्ती कराया गया है।
हवा की दिशा बदलने से राहत
पाकिस्तान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर शहर के मौसम पर दिखने लगा है। पिछले कई दिनों से तप रहे शहर को मंगलवार को मामूली राहत मिली। चार दिवसों बाद एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 44 से नीचे 42.2 डिग्री पर और सीएसए सेंटर पर सात दिनों बाद 40 के नीचे 39.6 डिग्री पर पहुंचा।