जिला मुख्यालय के अंदर चार जगह पर ही रुकेंगी यात्री बस

बीजापुर
जिला प्रशासन द्वारा बीजापुर जिला मुख्यालय के अंदर राष्ट्रीय राज मार्ग 63 में 04 बस स्टॉप चिन्हांकित किया गया है। जिला मुख्यालय में बढ़ते यातायात की समस्या को देखते हुए यात्री बसों के लिए क्रमश: पुराना बस स्टैंड चौक, हॉस्पिटल चौक, जैतालुर चौक और कलेक्ट्रेट चौक पर ही बस स्टापेज निर्धारित किया गया है। इन स्टापेजों पर ही यात्री बस रुक कर सवारियों को उतारने और चढ़ाने का कार्य कर सकते हैं। बस संचालको द्वारा मनमानी तरीके से जगह जगह यात्री बस को खड़ा कर सवारियों को उतारते और चढ़ाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम होने की समस्या आये दिन बनी हुई रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए ही बसों के स्टापेज सुनिश्चित किया गया है।

यातयात विभाग, परिवहन विभाग और नगर पालिका परिषद द्वारा मनीष ट्रेवल्स, कुशवाह ट्रेवल्स, जय अम्बे, तोमर, विश्वनाथ, रॉयल, गुप्ता, दंतेश्वरी, भारत, राजस्थान, कांकेर और महिंद्रा ट्रेवल्स के टिकट बुकिंग एजेंट एवं चालक परिचालकों को अंतर्राज्यीय प्रतीक्षा बस स्टैंड में जाकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दी गई एवं भविष्य में यातायात नियमों का पालन नही करने पर यात्री बसों के विरुद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई। जिला प्रशासन द्वारा बस स्टॉप के निर्धारण पर जिला मुख्यालय से यात्रा करने वाले यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी और शहर में बढ़ते दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा।