तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते रद्द रहेगी यात्री ट्रेन

रायपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है 7 इसी कडी में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपोंद-झलवारा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य  1 से 8 फरवरी  तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडि?ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी।

रायपुर मंडल में प्रभावित रद्द होने वाली गाडियां