राज्य

बकरीद त्योहार मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

बलरामपुर

रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना में बकरीद त्योहार को देखते हुए शांति और सौहार्द्र से मनाने हेतु रघुनाथनगर थाना के स्टाफ व ग्राम पंचायत सरना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

प्रतिबंधित पशुओं की कुबार्नी नहीं होनी चाहिए। एसडीओपी ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि काली सूची वाले और अपराधियों पर विशेष नज? रखने की जरूरत है। क्षेत्र में सघन गश्ती चलाई जाए। एसडीओपी रितेश चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एसडीओ रितेश चौधरी थाना प्रभारी बाजिलाल सिंह उप निरीक्षक,राम साय भगत सहायक उप निरीक्षक ललित एक्का जनपद सदस्य राजेश जायसवाल, अभय जायसवाल सदर मोहम्मद अकलिम , नायब सदर मोहम्मद अकमल, मेम्बर मोहम्मद अनिश, सहीद अहमद , अली अहमद , इश्तिहार अली , ताहिर अली , शमशाद अली , अख्तर, मोहम्मद इकबाल, अंजुमन कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button