लखनऊ
उत्तर प्रदेश में शीतलहर (cold wave) के कारण ठंड (Cold) बढ़ गई है। ठंड बढ़ने के साथ-साथ घने कोहरे ने भी मौसम (Weather) पर पूरी तरह से प्रभाव डालना शुरू कर दिया है। प्रदेश के ज्यादातर सभी जिलों में कोहरा (fog) छाया हुआ है, जिसकी वजह से सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, दूसरी और घने कोहरे और शीत लहर के कारण लोगों अपने-अपने घरों में बंद हो गए है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी होने और कोहरा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 02 जनवरी से 07 जनवरी तक राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में घने कोहरे के साथ बारिश की भी संभावना जताई है। तो वहीं, 05 जनवरी तक तापमान पांच डिग्री तक नीचे आने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
छह जनवरी को बादल छाने और बूंदाबांदी होगी। वहीं, मकर संक्रांति तक ठंड बढ़ेगी। दूसरी तरफ दिन में हवा की गति थोड़ी धीमी रहने से प्रदूषण का स्तर भी ज्यादातर शहरों में खराब से बहुत खराब स्तर पर है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी ठंड पड़ेगी और सुबह में कोहरा का असर रहेगा। हालांकि दिन में मौसम साफ रहेगा। पश्चिमी यूपी में 5 से 7 जनवरी तक विक्षोभ का असर दिखेगा और ठंड बढ़ेगी।
प्रयागराज में ठंड के चलते शहर में घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे के चलते लोगों को काफ़ी दिक़्क़त हो रही है। बता दें, प्रयागराज का अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 202 रिकॉर्ड किया गया है।
कानपुर में घने कोहरे और शीत लहर के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। एक व्यक्ति ने बताया, "बहुत ज़्यादा ठंड है। ठंड से बचने के लिए हम कूड़े और बोरियां लाकर उसे जलाते हैं और आग तापते हैं। बहुत दिक़्क़ते हो रही हैं।" तो वहीं, कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 252 है। मुरादाबाद में घने कोहरे और शीत लहर के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।