व्यक्तिगत आस्था और अपनी पसंद-नापसंद को किसी पर थोप नहीं जा सकता: सीएम योगी

लखनऊ
कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम व्यक्तिगत आस्था और अपनी पसंद-नापसंद को किसी पर थोप नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्या वह यह आदेश दे सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी कर्मचारियों या सभी लोग भगवा धारण करें? हालांकि स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्था संविधान के अनुसार चलती है। हम किसी देश और संस्थाओं पर व्यक्तिगत आस्था को लागू नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने दावा किया है कि पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने फिर तंज कसते हुए कि मतदाताओं ने अखिलेश और जयंत को ठंडा कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मतदान के बाद स्थिति साफ होती जा रही है। मुझे विश्वास है कि बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति का एजेंडा ही बदल दिया है। पहले यहां जाति, मजहब और परिवारवाद होता था, लेकिन आज विकास, सुशासन, किसान, नौजवान, महिला और गरीब पर चर्चा होती है। वहीं उन्होंने अपने 80 बनाम 20 वाले बयान पर कहा कि मैंने 80 बनाम 20 की बात इसलिए कही थी, क्योंकि 80 फीसदी भाजपा के साथ होंगे और 20 फीसदी विरोध करेंगे। मैंने जाति, मजहब की बात नहीं की थी। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत लोग हमेशा सरकार के अच्छे कार्यों के समर्थन में होते हैं तो 20 फीसदी लोग हमेशा विरोध करते हैं।

सुरक्षा में खतरा बनने वालों में कानून का भय जरूरी
सीएम योगी ने विपक्ष के ठोकोराज के सवाल को लेकर कहा कि कानून का भय उस व्यक्ति को होना जरूरी है, जो सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में तीन-चार दिन में एक बड़ा दंगा हुआ करता था। कई महीनों तक कर्फ्यू लगता था। पहले अराजकता चरम पर थी और खूब गुंडागर्दी भी होती थी। उन्हाेंने कहा कि पिछले 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ है और कर्फ्यू भी नहीं लगा है। आज शानदार तरीके से कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। सरकार ने प्रदेश की जनता को सुरक्षा का अहसास कराया है।

अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप
सीएम योगी ने आगे कहा कि अखिलेश जी के खानदान पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है, क्या ये भाजपा सरकार के समय में दर्ज हुआ? 2013 में भाजपा की सरकार नहीं थी। इसके साथ सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं। क्योंकि उससे अखिलेश यादव की कुर्सी को खतरा होगा। उन्होंने साफ किया कि आजम खान या अन्य के मामले कोर्ट से जुड़े हैं। इसमें प्रदेश सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। जमानत देने का काम कोर्ट करना है।

शांतिपूर्ण ढंग से हो रहे चुनाव, कहीं कोई दंगा नहीं हुआ
सीएम योगी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो रहे हैं। कहीं कोई दंगा नहीं हुआ है और न ही दंगे और गुंडागर्दी हो रही है। उन्होंने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण चुनाव होते हैं? बंगाल चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार किया गया था। उन्होंने कहा कि बूथ कैप्चर हो रहे थे और केरल में भी ऐसा ही हुआ।