PGI ने अपने ही गार्ड को नहीं किया भर्ती, तबीयत बिगड़ने से मौत

लखनऊ

लखनऊ पीजीआई में डॉक्टरों के आवास की सुरक्षा में लगे होमगार्ड मिथिलेश (42) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बीमार होमगार्ड जवान को संस्थान की इमरजेंसी के डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया। साथ के जवान लोक बंधु अस्पताल ले गए। जहां मौत हो गई।

रायबरेली के निवासी होमगार्ड मिथलेश परिवार के साथ पारा में रहता था। पीजीआई में डॉक्टरों आवास की सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी। रविवार भोर में मिथलेश के पेट और सीने में दर्द होने लगा। दर्द बर्दाश्त न होने पर वह कन्ट्रोल  रूम गया। वहां मौजूद सहयोगी तुरन्त मिथलेश को लेकर इमरजेंसी पहुंचे। जवान गिड़गिड़ाते रहे। डॉक्टरों ने एक नहीं सुनी। मिथलेश की हालत बिगड़ती देख सहयोगी कानपुर रोड स्थित लोक बन्धु अस्पताल ले गए। यहां कुछ ही देर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।