रुद्रपुर में 12 फरवरी को पीएम मोदी कर सकते हैं रैली

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी चरण में बीजेपी जोर-शोर से प्रचार करने जा रही है और बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य में तीन जनसभाओं के जरिए राज्य की जनता से संपर्क साधेंगे. फिलहाल राज्य में चुनाव प्रचार की कमान पीएम मोदी ने अपने हाथ में रखी है. वहीं अब उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उतरने जा रहे हैं. जो राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी की खटीमा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी 12 फरवरी को खटीमा में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं वह कोटद्वार में भी चुनाव प्रचार करेंगे.

उत्तराखंड में में बीजेपी ने पिछले तीन दिनों में तमाम बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. राज्य में प्रधानमंत्री मोदी के दो रैलियों का कार्यक्रम तय हो गया है और पीएम मोदी अल्मोड़ा और श्रीनगर में चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी इन दो शहरों में जनसभा करेंगे. वहीं सोमवार को भी उन्होंने राज्य में चुनाव प्रचार किया था. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने विजय संकल्प सभा के माध्यम से हरिद्वार लोकसभा के तहत विधानसभाओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित किया था. जबकि अब वह अल्मोड़ा में पहली फिजिकल रैली करेंगे. फिलहाल जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 10 फरवरी को अल्मोड़ा और 11 फरवरी को श्रीनगर में जनसभाएं करेंगे और पीएम मोदी के कार्यक्रम को मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी ने रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

रुद्रपुर में भी रैली कर सकते हैं पीएम मोदी
असल में 14 फरवरी को राज्य में मतदान होना है और बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कुमाऊं क्षेत्र के मैदानी जिले उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में 12 फरवरी को रैली कर सकते हैं. हालांकि दिसंबर में ही पीएम मोदी ने हल्द्वानी में चुनावी रैली को संबोधित किया था. लेकिन किसान बहुल जिले उधमसिंह नगर के लिए पीएम मोदी की रैली अहम मानी जा रही है. राज्य के करीब आठ से ज्यादा जिलों में किसानों की बहुत संख्या है और ये निर्णायक भी माने जाते हैं.

सीएम योगी भी करेंगे 12 फरवरी को खटीमा में चुनाव प्रचार
जानकारी के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 12 तारीख को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम योगी रुड़की, खटीमा और कोटद्वार में जनसभा करेंगे. असल में सीएम योगी की मांग को देखते हुए बीजेपी ने उनकी तमाम व्यस्तता के बावजूद उत्तराखंड में प्रचार का कार्यक्रम रखा है. सीएम योगी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 12 फरवरी को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी कोटद्वार में भी चुनाव प्रचार करेंगे। कोटद्वार से बीजेपी की टिकट पर पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूरी की बेटी चुनाव लड़ रही हैं.