रायपुर
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत काव्य गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन रविवार को प्रादेशिक कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने संगठन के कार्यों को संक्षेप में बताते हुए अतिथि कवियों का परिचय कराया।
स्थापित कवियों के मध्य नवोदित कवियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित कवि गोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। श्रीमती प्रीति मिश्रा व श्रीमती सुमन मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। कार्यक्रम में श्री गजेंद्र द्विवेदी गिरीश भिलाई, श्रीमती निशा तिवारी भिलाई, श्री सुनील शुक्ला बागबहरा, श्री अक्षय शर्मा रायपुर, सुनील ओझा रायपुर, कु. परिधि शर्मा रायपुर, श्री अभ्युदय तिवारी महासमुंद, श्री दिवाकर तिवारी रायपुर एवं श्रीमती नमिता शर्मा रायपुर ने अपने कविता पाठ से उपस्थित श्रोताओं का मन मोहते हुए खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के सुरेश मिश्रा, अजय अवस्थी, रज्जन अग्निहोत्री, त्रिभुवन तिवारी, संजय अवस्थी, राकेश नारायण पाण्डेय, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, सुमन पाण्डेय, निवेदिता मिश्रा, बबीता मिश्रा, राकेश तिवारी, वसुधा तिवारी, रजनी पाण्डेय, अणिमा शर्मा, अर्चना तिवारी, रीता तिवारी, राघवेंद्र पाठक, रमाकांत दुबे, अभिलाषा दुबे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अरविन्द ओझा व पदाधिकारियों द्वारा सभी सहभागी कवि / कवियत्री को सम्मान पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र गिरीश द्विवेदी एवं आभार प्रदर्शन नमिता शर्मा द्वारा किया गया।