लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने पुलिस कप्तान ने दिए निर्देश

बलरामपुर-रामानुजगंज
पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई दी। पुलिस  द्वारा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निकाल हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया । पुलिस कप्तान द्वारा थाना चौकी प्रभारियों को बारी-बारी से उनके थाने में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की गई जिन थानों में अधिक अपराध लंबित हैं उन्हें चेतावनी जारी करते हुए सख्त निर्देशित किया गया कि लंबित प्रकरणों का निकाल समय सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें।

पुलिस कप्तान द्वारा थाना चलगली में लंबित अपराध निरंक होने पर थाना प्रभारी चलगली उप निरीक्षक सुनील तिवारी को रिवार्ड से, थाना प्रभारी निरीक्षक  रुपेश कुंतल एक्का को नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईडी बरामद करने में अहम भूमिका निभाने पर नगद पुरस्कार से सम्मानित किया तथा थाना थाना सनावल में वर्ष 2021 के लंबित अपराधों की जानकारी निरंक होने से थाना प्रभारी सनावल उपनिरीक्षक अमित बघेल को  नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया।

पुलिस कप्तान 1 जनवरी को मध्य रात्रि मे  चौकी बरियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिस पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रजनीश सिंह अपने स्टाफ के साथ उपस्थित मिले जिससे उपनिरीक्षक रजनीश सिंह चौकी प्रभारी बरियों को  कैश अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार रात्रि 2:30 बजे थाना बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिस पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित मिले जिससे थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक सुरेंद्र उइके को  कैश रिवार्ड से सम्मानित किया गया।

पुलिस कप्तान ने कहा कि सभी एसडीओपी/थाना/चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में शाम 5 बजे के बाद गश्त पर निकले तथा गस्त पेट्रोलिंग नियमित करें, बैंक, एटीएम चेक करें, संदिग्ध व्यक्ति, ठेले वाले, फेरी वाले एवं अन्य को प्रॉपर नियमित चेक करते रहे, मुसाफिर रजिस्टर अपडेट रखें, मुसाफिर रजिस्टर में ठेले वाले व फेरी वाले या अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर एवं आवश्यक जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें, वह कहां से आया है, क्या करने आया है, किसके घर में निवास कर रहा है पूरी जानकारी संबंधित थाना प्रभारी के पास होनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिटफंड के लंबित प्रकरणों की विवेचना शीघ्र पूर्ण करें ऐसी कंपनियों पर सतत निगरानी रखें लोगों को जागरूक करें जिससे चिटफंड की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध धान परिवहन, जुआ सट्टा मादक द्रव्यों की तस्करी आदि पर पूर्णता लगाम लगाए जाने हेतु तथा दूसरे प्रदेशों से अवैध धान का परिवहन करते हुए पाए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी। वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश/निर्देश का अक्षरश: कियान्वयन करने, थाना/चौकी भवन/कैम्पस को साफ-सुथरा रखने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने एवं अभिलेखों को उत्तम ढंग व रीति रखने हेतु निर्देशित किया गया।