पुलिस कप्तान ने ली अफसरों की बैठक

बलरामपुर-रामानुजगंज
मुख्यमंत्री के आगामी दौरे को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली बैठक के दौरान लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु दिए कड़े निर्देश दिये।

बलरामपुर-रामानुजगंज  पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू ने मुख्यमंत्री के बलरामपुर दौरा को दृष्टिगत रखते हुए जिले  के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की लंबित अपराध/लंबित शिकायत समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान पुराने लंबित अपराधों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित मर्ग के निकाल हेतु अपने अपने अनुविभाग के थाना चौकी प्रभारी से समन्वय बनाकर लंबित प्रकरणों के निकाल शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस कप्तान द्वारा फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उनकी शिकायत रिपोर्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान  अनिल कुमार विश्वकर्मा एसडीओपी वाड्रफनगर, रितेश चौधरी, एसडीओपी कुसमी, नारद कुमार सूर्यवंशी, एसडीओपी, रामानुजगंज, जितेंद्र खूंटे, उप पुलिस अधीक्षक, अजाक, बलरामपुर उपस्थित रहे।