राजनांदगांव
शहर के मध्य स्थित होटल रैलिस में अवैध रूप से निकोटिन युक्त पदार्थ हुक्का बार का संचालन किये जाने की सूचना मुखबीर से मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी और 9 लोगों को अवैध रूप से निकोटिन युक्त हुक्का पीते हुए पकड़ा इसी के साथ हुक्का पिला रहे तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा गया।
प्राप्त समाचारों के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि होटल रैलिस के एक कमरे में अवैध रूप से हुक्का बार संचालन किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व में रात को होटल में दबिश दी और रूम नंबर 205 में पहुंची जहां होटल के मैनेजर द्वारा 3 लोगों को अवैध रूप से निकोटिन युक्त पदार्थ जिसमें कई प्रकार के फलेवर युक्त को उपलब्ध कर पिला रहे थे तथा नीचे बने हाल में करीबन 5-6 लोगों को बिठाकर हुक्का उपलब्ध कराकर पिलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 6 नग हुक्का पौट, हुक्का जलाने हेतु 1 नग हिटर,एक डिब्बा में 6 अलग अलग प्रकार का हुक्का फलेवर जप्त कर धारा 4/21,6/24 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
पुलिस ने होटल के मैनेजर को धारा 91जाफौ का नोटिस देकर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने के संबंध में लिखित में नोटिस जारी कर पूछताछ की गई। मैनेजर ने पुलिस को लिखित में दी है कि उनके पास इस संबंध में कोई कागजात नही है। चूॅकि घटना दिनांक को होटल मालिक शहर से बाहर होने की जानकारी मिली हैं जिसकी तस्दीक कर अग्रिम कार्यवाही की गई।