लखनऊ
कानपुर में हिंसा के 6 दिन बीत चुके हैं और माहौल शांतिपूर्ण है. इस बीच कानपुर हिंसा के मुख्य इलाके नई सड़क के चंद्रेश्वर हाता में रहने वाले लोगों ने एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर पर हनुमानजी की तस्वीर है और लिखा है- पलायन नहीं, पराक्रम करेंगे. चंद्रेश्वर हाता वही इलाका है, जहां पर पिछले शुक्रवार को पत्थरबाजी की शुरुआत हुई थी.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि चंद्रेश्वर हाता में रहने वाले परिवारों को हटाकर अरबों रुपये की जमीन पर दूसरे संप्रदाय के भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं. शुक्रवार को हुई हिंसा के दौरान भी चंद्रेश्वर हाता से ही पत्थरबाजी की शुरूआत हुई थी. पत्थरबाजी के बाद हाता इलाके में रहने वाले लोगों ने दूसरे संप्रदाय के लोगों पर साजिश का आरोप लगाया था.