रायपुर
मध्य भारत के अग्रणी फोल्ट्री कारोबारी एवं द एग इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर अचिन बेनर्जी को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने विशेष रुप से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हे उनकी मेहनत,ईमानदारी और दूरदर्शिता से उद्योग जगत में नई ऊंचाई हासिल करने के लिए दिया गया। यह सम्मान उन्हे बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम वी राव ने प्रदान किया।
विदित हो कि बैनर्जी अभी भी मध्यभारत में कुक्कुट पालन के क्षेत्र में अग्रणी और सफल उद्यमी बने हुए हैं। 1982 में मात्र 5 हजार रुपए लोन सेन्ट्रल बैंक से लिया था जो अब 51 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। बैनर्जी ने अभी तक सभी लोन समय पर चुकता किया है। उत्कृष्ट लोनकर्ता के रुप में अन्य के लिए उदाहरण बनते हुए आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। अभी उनके कारोबार में बेटा धनराज बैनर्जी हाथ बंटा रहे हैं। आज 9 पोल्ट्री फार्म का संचालन उनके द्वारा किया जा रहा है। कंपनी का सालाना टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा है। कंपनी में 600 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। पूरे इंड्स्ट्रीज और उनमें कार्य करने वाले वर्कर को एक परिवार के रूप में सहेज कर कार्य संचालन करते हैं।