कानपुर
कानपुर के किदवई नगर निवासी कारोबारी की पत्नी ने बेटी संग दुष्कर्म के मामले में महामंडलेश्वर प्रखर महाराज के खिलाफ रेप और मानहानि समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 12 फरवरी 2020 को बैराज पर प्रखर महाराज के निर्वाणी अखाड़ा के विशेष कार्यक्रम में उन्हें बुलाया गया था जिसमें वह परिवार के साथ गई थीं। उनके साथ बेंगलुरु से पढ़ाई पूरी करने के बाद बेटी भी गई थी। आरोप है कि प्रखर ने बेटी को बुलाया, इस पर उन्होंने विरोध किया तो लोगों ने कहा कि महाराज उनकी बेटी की तकदीर बदलकर रख देंगे। एक घंटे बाद जब बेटी लौटी तो वे लोग घबरा गए। बेटी ने बिलखते हुए बताया कि प्रखर महाराज ने दीक्षा देने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी से इसके बारे में बताने पर परिवार को मरवाने की धमकी भी दी।
हरिद्वार आश्रम जाकर मिलने के प्रयास पर गुर्गों ने दी थी धमकी
महिला का कहना है कि बेटी ने कहा कि वह लोग चले जाएं नहीं तो वह उन्हें भी मरवा देंगे। इसके बाद प्रखर महाराज उसकी बेटी को हरिद्वार स्थित भूपतवाला विश्वनाथ आश्रम लेकर चले गए। माता-पिता ने कई बार बेटी से वहां जाकर मिलने का प्रयास किया तो उनके गुर्गों ने धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला का कहना है कि बेटी की मानसिक हालत शून्य हो गई है। किदवई नगर थाने के इंस्पेक्टर विनीत कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर प्रखर महाराज व उनके गुर्गों के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ व मानहानि की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।