बिहार में मृत और रिटायर्ड अधिकारियों का प्रमोशन, लोगों ने कहा ऐसा भी होता है क्या ?

पटना,
बिहार में मृत और रिटायर्ड अधिकारियों के प्रमोशन के मामले में प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब प्रशासनिक सेवाओं में इस तरह से पदोन्नति देने की वजह से ही धीरे-धीरे लोगों का सरकार से मोहभंग हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक काफ़ी वक्त से प्रमोशन लंबित था उसी के मद्देनज़र पदोन्नति हुई है। दरअसल बिहार सरकार ने दो मृत अधिकारी और 14 सेवानिवृत अधिकारी को पदोन्नति दी है। सरकार के इस फ़ैसले पर लोगों में कफ़ी नाराज़गी है, इसके साथ ही सरकार भी सवालों के घेरे में आ गई है।

अधिकारियों का भी हुआ प्रमोशन बिहार सरकार ने साल 2016 और 2017 के प्रभाव से 25 आइएएस अधिकारियों को एडिशनल सेक्रेटरी रैंक पर पदोन्नत किया है। ग़ौरतलब है कि सरकार की प्रमोशन वाली लिस्ट में मृत आइएएस अधिकरी विजय रंजन और रामेश्वर पांडेय ना भी शामिल है, उन दोनों की मौत पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से हुई थी। उन दोनों का प्रमोशन जनवरी 2017 के प्रभाव में हुआ है। इतना ही नहीं इस सुची में 14 रिटायर्ड आइएएस अधिकारी का भी नाम शामिल है।

औपचारिकताएं पूरी नहीं होने की लंबित था प्रमोशन बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी की माने तो 25 अधिकरियों की पदोन्नति कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं होने की वजह से काफी वक़्त से लंबित थी। उसी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सरकार की तरफ़ से यह फ़ैसला लिया गया है। रिटायर होने के बाद प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में दयानंद मिश्रा, राकेश मोहन, श्यानम किशोर, राज कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, निवेदिता राय, ओम प्रकाश पाल, जयशंकर प्रसाद, मनोज कुमार झा, पंकज पटेल, कृष्णायनंद सिंह, रिषिदेव झा, विमलेश कुमार झा, संज कुमार सिंह और प्रभु राम का नाम शामिल है।

 मृत और रिटायर्ड अधिकारियों के प्रमोशन पर उठे सवाल सामान्या प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रिटायर्ड अधिकारी प्रमोशन की तारीख से बढ़े हुए वेतन पाने के हक़दार होंगे, उन्हे वृद्धि के बकाया वेतन भी मिलेंगे। इसके साथ ही प्रमोशन पाने वाले मृत अधिकरियों के पेंशन में भी पदोन्नति के हिसाब से बढ़ोतरी की जाएगी। आधिकारियों की मौत और सेवानिवृत्ति के बाद मिले प्रमोशन को आम लोग प्रशासनिक नाकामयाबी बता रहे हैं। वहीं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि इन्ही सब चीज़ों की वजह से सरकारी नौकरी में धांधली होती है। आम इंसान काबिल्यत रखते हुए रोज़गार नहीं ले पा रहा है। अब हम लोगों का भी सरकारी नौकरी से मोहभंग हो रहा है।

Exit mobile version