बलरामपुर-रामानुजगंज
पुलिस कप्तान बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आॅपरेशन प्रशांत कतलम ने जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के 8 प्रधान आरक्षको को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने के फलस्वरूप उनके कन्धे पर स्टार लगाकर उन्हें पदोन्नत किया । पुलिस कप्तान ने पदोन्नत किये गये सभी सहायक उप निरीक्षकगण को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी । इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।