नई दिल्ली
बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर आज छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है। तमाम विपक्षी पार्टियों ने इसे अपना समर्थन दिया है। एनडीए के सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने भी छात्रों के प्रदर्शन को अपना सपोर्ट दिया है। राजधानी पटना में छात्र शुक्रवार सुबह से ही सड़क पर आ गए। उन्होंने टायर जलाकर सड़क जाम की। जिससे वहां जाम लग गया। इसके अलावा राजद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी सेतु पर प्रदर्शन किया। राज्य में अलग-अलग जगहों पर छात्र और राजनीतिक दल प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसका असर रेल परिचालन पर नहीं पड़ा है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। वहीं खान सर ने छात्रों से प्रदर्शन ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आप पढ़ाई पर ध्यान दें।