धमतरी
छत्तीसगढ़ भूमि-अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर तथा पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की धारा चार के तहत नगरी तहसील के ग्राम चिंवर्री (माल.) में 0.36 हेक्टेयर क्षेत्र का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए 11 फरवरी को जनसुनवाई स्थानीय ग्राम पंचायत में सुबह 11.00 बजे से नियत की गई है। कलेक्टर एवं पदेन उप सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन पी.एस. एल्मा ने तत्संबंध में जारी की गई अधिसूचना में उल्लेख किया है कि चिंवर्री-चारभाठा मार्ग की सलेरिया नदी पर पहुंच मार्ग के लिए उच्चस्तरीय पुल का निर्माण 50 लाख रूपए की अनुमानित लागत से किया जाएगा, जिसके लिए 0.36 क्षेत्रफल का भूमि अर्जन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त भूमि अर्जन के संबंध में किसी व्यक्ति अथवा संस्था या अन्य किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की जानकारी अथवा सुझाव देना हो तो नगरी तहसील के कार्यालय ग्राम पंचायत चिंवर्री में शुक्रवार 11 फरवरी को जनसुनवाई में सुबह 11.00 बजे उपस्थित होकर दिया जा सकता है।