रायपुर
हवाई मार्ग से रायपुर अब सीधे श्रीनगर से जुडने जा रहा है । इंडिगो एयरलाइंस ने 27 मार्च से रायपुर से श्रीनगर के लिए नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो की यह फ्लाइट व्हाया दिल्ली होकर श्रीनगर पहुंचेगी।
इस फ्लाइट के शुरू होने से आम यात्रियों के साथ ही व्यापार-उद्योग जगत को भी फायदा पहुंचेगा। कोरोना संक्रमण कम होते ही अब रायपुर विमानतल से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही उड़ानों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी हुई है।
विगत अनेक वर्षो से ट्रैवल्स कारोबार मे दखल रखने वाले कीर्ति व्यास ने इंडिगो एयरलाईंस द्वारा शुरू की जा रही इस फ्लाईट के बारे मे बताया कि फ्लाइट क्रमांक 6ई0204 श्रीनगर से सुबह 9:35 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई6081 रायपुर से दोपहर 2:20 बजे उड़ान भरेगी और शाम 6:25 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इस फ्लाइट का संचावन व्हाया दिल्ली होकर किया जा रहा है जिससे कि यात्रियों को दिल्ली के लिये भी एक और नयी फ्लाईट की सुविधा मिल जायेगी।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11 महीने में ही रायपुर से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इन 11 महीनों में रायपुर विमानतल से 12 लाख से अधिक हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है। इसके साथ ही उड़ानों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में हवाई यात्रियों की आवाजाही में और बढ़ोतरी होगी ।