रायपुर
छत्तीसगढ़ी बोली को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एनके फिल्म्स प्रोडक्शन और सिमरन सेवा समिति द्वारा राम के लीला रामायण फीचर फिल्म और धारावाहिक का पहली बार निर्माण छत्तीसगढी भाषा में किया जायेगा। यह जानकारी संयुक्त पत्रकार वार्ता मे फिल्म के निमार्ता जसबीर कोमल व कलाकारो ने दी।
फिल्म एनके फिल्म्स प्रोडक्शन और सिमरन सेवा समिति के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्माण किया 10 अप्रैल से शुरू होगा। इसी दिन एक शोभायात्रा रायपुर रेलवे स्टेशन से हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी। इसमें कलाकार राम, लक्ष्मण और सीता के भेष में सवार होंगे। यह शोभायात्रा स्टेशन चौक हनुमान मंदिर से शुरू होकर रायपुर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए वीआइपी रोड स्थित राम मंदिर में समापन होगा।
रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में फिल्म के निर्देशक जसबीर कोमल समेत अन्य कलाकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ी बोली को रामायण के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है। छत्तीसगढ़ी बोली में पहली बार बनने वाली रामायण पांच डायरेक्टरों की टीम होगी, जो मुंबई से होंगे। यहां के सभी सह-निर्देशकों का इसमें सहयोग लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों फिल्म के ब्रोशर का विमोचन संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया।
फिल्म से जुड़े कलाकारों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के राम वनगमन परिपथ में फिल्माया जाएगा। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग राम जन्म भूमि अयोध्या और रामेश्वरम में भी किया जाएगा। अभी रामायण के कलाकारों का चयन किया जा रहा है। इनमें मुख्य कलाकार रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण का चयन किया जा चुका है। बाकी के कलाकारों के चयन के लिए आॅडिशन चल रहा है।