राज्यपाल से मिला रविवि कर्मचारी संघ, विसंगति दूर करने की मांग

रायपुर
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल कल देर शाम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से मिला और इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की हुई पदोन्नति में विसंगति को दूर करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि कर्मचारी संगठनों की मांग पर राज्य शासन ने कर्मचारियों का प्रति वर्ष पदोन्नति किए जाने का निर्देश दिया था। शासन के निर्देश का पालन नहीं करने पर दो बार हड़ताल करने पर रविवि प्रशासन ने कर्मचारियों का पदोन्नति आदेश संशोधित कर जारी कर दिया और इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के करीब 40-45 कर्मचारी पदानवत हुए। आदेश में यह भी उल्लेख है कि उपसंचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरिक्षक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा अंतिम रूप से पारित किए जाने के पश्चात अधिक्य भुगतान की वसूली की कार्रवाई की जाएगी, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। संघ के अध्यक्ष श्रवण सिह ठाकुर एवं सचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय ने कर्मचारियों पर दबावपूर्वक वसूली करता है तो संघ आंदोलन के लिए एक बार फिर बाध्य होगा, जिसकी पूरी जवाबदेही रविवि प्रबंधन की होगी।