रायपुर
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने निरन्तर जनहित को लेकर निर्माण कार्यों व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने कार्य किया जा रहा है। आज माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40, शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38, वार्ड क्र.37 समता व चौबे कालोनी में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
विकास उपाध्याय ने कहा कि आम जन-मानस की मांगों के अनुरूप वार्ड क्र.37 में आज 1.49 करोड़ की लागत से नाला निर्माण का भूमि पूजन किया गया, विगत् कई वर्षों से अग्रसेन चौंक, समता-चौबे की सड़कों में जलभराव की शिकायत आती थी और बरसात के दिनों में घुटने से नीचे तक पानी भर जाता था, इस नाले के निर्माण से इस क्षेत्र के हजारों लोगों को पानी भराव से निजात मिल पायेगी।
इसके बाद माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 के रायपुरा में झेरिया यादव समाज हेतु 25.00 लाख, कोसरिया यादव समाज हेतु 20.00 लाख, रायपुर राज भवन रायपुरा हेतु 5.00 लाख, पं. गिरजा शंकर मिश्र विद्यालय हेतु 6.18 लाख, लिमाही तालाब हेतु 10.00 लाख, साहू समाज के भवन निर्माण हेतु 5.00 लाख, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 एवं डीडी नगर वार्ड क्र.41 के अन्तर्गत लगभग 6 कि.मी. की जर्जर सड़कों के निर्माण हेतु 1.80 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन किया गया। शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38 के बजरंग नगर में सामाजिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 15 लाख, उछला तालाब में नाला निर्माण हेतु 10.00 लाख, समता कॉलोनी में नाली निर्माण हेतु 19.00 लाख, पोद्दार तालाब के पास एवं आस-पास के गलियों में सी.सी. रोड व नाली निर्माण हेतु 19.50 लाख, लालगंगा विहार के पास नाली पुलिया व सड़क निर्माण हेतु 10.00 लाख, बांके बिहारी मन्दिर के पास नाली पुलिया व सड़क निर्माण हेतु 5.00 लाख, वंदना आॅटो के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50.00 लाख, वासुदेव पारा के भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 5.00 लाख, बजरंग नगर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5.00 लाख, बीच लाइब्रेरी-01 रामकुण्ड के भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 5.00 लाख, डबरी पारा क्षेत्र में सी.सी. रोड व नाली निर्माण हेतु 2.83 लाख एवं श्याम खाटू मंदिर के पास नाली पुलिया निर्माण हेतु 2.54 लाख का आज काफी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया।