गोंडा
दस दिन पहले हुई मामूली कहा सुनी से नाराज रिश्ते चाचा ने रविवार भोर में भतीजे के सिर पर फावडे से वार कर दिया। वार इतना तेज था कि भतीजे की एक ही वार में मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार भी कर लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के उममेदजोत ग्राम पंचायत के कोरिनपुरवा निवासी भतीजा सुनील गौतम पुत्र स्व गंगा राम अपने घर के बाहर चार पाई पर सो रहा था । रविवार भोर में पट्टीदारी के चाचा राजिन्दर गौतम ने फावडे से सुनील के सर पर वार कर दिया। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की मां कुसमा ने बताया कि सुबह जब वह जगी तो सुनील मरा हुआ था। सूचना पर सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम,कोतवाल पंकज सिंह, चौकी प्रभारी तिवारी, एसएन यादव, नीरज सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी चाचा राजिन्दर गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।