कोरोना से राहत उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल

  लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर कम होने के बाद स्कूलों को खोले जाने का आदेश जारी किया गया है. सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी स्कूल 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे. मालूम हो कि देशभर में पिछले दो सालों से कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूलों को समय-समय पर बंद किया गया है.

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार,  सोमवार (14 फरवरी) से उत्तर प्रदेश के नर्सरी क्लास से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. इससे पहले 7 फरवरी से प्रदेश के 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया था. साथ ही, प्रदेशभर के कॉलेजों में भी ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत की गई थी. अब सोमवार से प्रदेश के सभी स्कूलों में ऑफलाइन मोड से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

वहीं, आदेश में प्रदेश के जिम को भी खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क्स बंद रहेंगे. हाल ही में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए प्रदेश के जिम, स्विमिंग पूल समेत तमाम गतिविधियों को बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही, सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तर भी पूरी उपस्थिति के साथ काम कर सकेंगे.

गौरतलब है कि देशभर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है, जिसके बाद विभिन्न राज्य सरकारें गतिविधियों को फिर से शुरू करने लगी हैं. पिछले दिनों दिल्ली में भी स्कूलों को खोल दिया गया था. राजधानी में 7 फरवरी से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज शुरू कर दिए गए थे. लंबे समय से बंद शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने की लगातार मांग उठ रही थी.

वहीं, मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक फरवरी से ऑफलाइन कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से शुरू किया गया है. इसके अलावा, महाराष्ट्र में भी स्कूल और कॉलेज एक फरवरी से खोल दिए गए थे. इसके अलावा, हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आने के बाद 10 फरवरी से पहली से नौवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय किया गया था.