होली पर यात्रियों को राहत: बांद्रा से बरौनी के बीच 15 और 17 को चलेगी स्पेशल ट्रेन, शुरू होगी सीटों की बुकिंग

 लखनऊ

रेलवे ने होली पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए बांद्रा से बरौनी वाया लखनऊ के रास्ते 15 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक स्पेशल ट्रेनें 15 और 17 मार्च को एक-एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शनिवार 12 मार्च से शुरू होगी।

ट्रेन 09061 बांद्रा टर्मिनस से 15 मार्च को सुबह 11.00 बजे चलकर बोरीवली होते अगले दिन शाम 04.30 बजे लखनऊ होकर सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी होकर तीसरे दिन बक्सर के रास्ते आरा, पाटलीपुत्र, हाजीपुर से छूटकर बरौनी सुबह 06.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09062 बरौनी से 17 मार्च को रात 10.30 बजे चलकर दूसरे दिन हाजीपुर, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ दोपहर 01.00 बजे होकर कानपुर के रास्ते से बांद्रा टर्मिनस शाम 05.50 बजे पहुंचेगी।